संगठन संरचना
केन्द्रीय सतर्कता आयोग का अपना स्वयं का सचिवालय, मुख्य तकनीकी परीक्षक खंड तथा एक विभागीय जांच आयुक्त खंड है।
सचिवालय
सचिवालय में भारत सरकार के अपर सचिव के स्तर के एक सचिव, भारत सरकार के संयुक्त सचिव के स्तर के चार अधिकारी, निदेशक/उप-सचिव के स्तर के तीस अधिकारी (दो विशेष कार्य अधिकारियों सहित), चार अवर सचिव तथा कार्यालय स्टाफ हैं।
मुख्य तकनीकी परीक्षक खंड
मुख्य तकनीकी परीक्षक संगठन, केन्द्रीय सतर्कता आयोग (भारत) का तकनीकी खंड है तथा इसमें मुख्य इंजीनियर के स्तर के दो इंजीनियर (मुख्य तकनीकी परीक्षक के रूप में पदनामित) तथा सहायक इंजीनियरिंग स्टाफ है। इस संगठन को सौंपे गए मुख्य कार्य निम्न हैं:
- सरकारी संगठनों के निर्माण कार्यों का सतर्कता के पहलू से तकनीकी अंकेक्षण करना
- निर्माण कार्यों से संबंधित शिकायतों के विशिष्ट मामलों का अन्वेषण करना
- तकनीकी मामलों वाले अन्वेषणों तथा दिल्ली में संपत्तियों का मूल्यांकन करने में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की सहायता करना, तथा तकनीकी मामलों वाले सतर्कता मामलों में आयोग तथा मुख्य सतर्कता अधिकारियों को सलाह/सहायता देना।
विभागीय जांच आयुक्त
आयोग में पदस्थापित निदेशक/उप सचिव पद के किसी भी अधिकारी को, आयोग विभागीय जाँच आयुक्त (सीडीआई) के रूप में नियुक्त कर सकता है । विभागीय जाँच आयुक्त, लोक सेवकों के विरुद्ध आरंभ की गई विभागीय कार्यवाही में मौखिक जाँच संचालित करने के लिए जांच अधिकारी के रूप में कार्य करते हैं ।